रविवार, 11 सितंबर 2011

राजस्थान खटीक समाज का परिचय सम्मेलन 11 सितंबर, 2011 को अजमेर में

 राजस्थान खटीक समाज का परिचय सम्मेलन 11 सितंबर,  2011 को अजमेर  में  अखिल भारतीय खटीक महासभा   के    अध्यक्ष श्री छीतरमलजी टेपण की अध्यक्षता में  बडी धूम-धाम से संम्पन  हुआ । जिसमें आसपास के जिलो-गांवों /शहरों से कई अग्र बन्धुओं ने भागीदारी निभाई करीब 400 परिवारों ने सम्मेलन में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में 176 युवक-युवतियों का परिचय कराया गया, जिनमें 108 युवक व 168 युवतियां शामिल थे।

यह परिचय सम्मेलन पूर्णत: नि:शुल्क था जिसमें आवास, भोजन व्यवस्था  श्री द्वारकाप्रसादजी गोविंदजी दायमा द्वारा की गयी ।
इस सम्मेलन के इस मौके पर अतिथियों ने सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए संगठन होने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में समाज के श्री दुर्गाप्रसाद खींचा, श्री एम.एल.चंदेल, श्री एम.सी.खींची, सहित अन्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष श्री छीतरमलजी टेपण ने आभार जताया।
- भरत साँखला, अहमदाबाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें